नया बदायूं

प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद में बच्चों का मिड-डे मिल बंद

म्याऊं ब्लाक के गांव नवादा संविलियन विद्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

बदायूं। ब्लाक म्याऊं क्षेत्र के गांव नवादा में ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच आपसी विवाद है। जिसकी वजह से दोनों आमने.सामने है यहां आपसी विवाद की वजह से दिक्कत स्कूल के बच्चों को हो रहा है। स्कूली बच्चों को पिछले काफी समय से मिड.डे मिल तक वितरण नहीं किया जा रहा है।


म्याऊं ब्लाक के गांव नवादा संविलियन विद्यालय पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नवादा गांव के संविलियन विधालय पर शनिवार को ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन हो गया। यहां में तीन माह से मध्याह्न भोजन नहीं बनने से नाराज अभिभावक एकत्र हो गए और स्कूल में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देख अध्यापक मौके से खिसक गए। ग्राम प्रधान पुत्र अमित के नेतृत्व में ग्रामीण विद्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त विद्यालय में तीन माह से मिड.डे मील नहीं बन रहा है। कभी बच्चों को दूध व फल नहीं दिया जाता है। कहना है कि बच्चों को बिना मिड.डे मिल खाए ही वापस जाना पड़ता है। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते है।

क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक आमिल खां का कहना है मुझे ग्राम प्रधान आए दिन तरह.तरह से परेशान करते हैं इसलिए मैं मिड डे मील नहीं बनवा रहा हूं और अधिकारियों को भी इसकी सूचना लिखित में दे चुका हूं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी
म्याऊं के बीईओ रमेश चंद्र जौहर ने कहा कि जानकारी मिली थी ग्रामीणों ने विरोध किया हैए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण लिया जाएगा। साथ ही प्रकरण की जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। विवाद खत्म कराकर मिड डे मिल वितरण कार्य शुरू किया जाएगा।

Exit mobile version