बदायूं। कछला गंगा घाट पर महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान करने पहुंचे एमबीबीएस के छात्र हादसे के शिकार हो गए। जिनका बीते दिन शव मिला। जिससे पूरा मेडिकल कालेज स्टाफ शोक में है स्टाफ के अंदर शोक की लहर दौड़ गई है। मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें सभी ने तीनों छात्रों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सोमवार को भी बदायूं राजकीय मेडिकल कालेज में शोक की लहर रही है। छात्रों मृत्यु के बाद पूरा मेडिकल कालेज प्रशासन शोक में डूबा है। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाण् धर्मेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दोपहर बाद हाल में सभी जूनियर व सीनियर रेजीडेंस व स्टाफ एवं छात्र.छात्राएं एकत्र हुए। इसके बाद दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बतादें कि इधर जैनपुर और बलियां में सुबह नौ बजे घर पर शव पहुंचे और इसके बाद यहां छात्रों के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं हाथरस में नवीन सेंगर के शव का बीती शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बतादें कि गंगा में नहाते समय प्रमोद, अंकुश और नवीन सेंगर, जय मौर्य व पवन प्रकाश डूबे थे। जिसमें गोताखोरों ने अंकुश और प्रमोद को सुरक्षित बचा लिया लेकिन नवीन और जय व पवन का 24 घंटे बाद शव बरामद हुए। दर्दनाक घटना से हर कोई परेशान है।
Discussion about this post