नया बदायूं। शहर में वर्ष 2024 जो आ रहा है वह शहर की जनता के लिए विकास कार्यों को रफ्तार देने वाला आ सकता है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो वर्ष 2024 की दस्तक शहर में सीवरेज लाइन के लिए कार्य शुरू करने से हो सकती है। सीवरेज टीटमेंट प्लांट को लगाने में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं रही है l शहर विधायक का प्रयास रंग लाया है, सीवरेज टीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर जमीन खरीदने को शासन ने एक साथ धनराशि पर स्वीकृति कर दी है। जमीन चिन्हिंत है अधिग्रहण के बाद शहर जलनिगम द्वारा निर्माण कार्य को शुरू कराया जायेगा।
बदायूं सदर विधानसभा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास पर एक के बाद एक कोई न कोई बड़ा विकास कार्य जनता के बीच पहुंचाता रहता है। इसी क्रम में सदर विधायक के प्रयास के बाद अब सीवर लाइन को लेकर शासन स्तर पर आ रही समस्या भी दूर हो गई है। सदर विधायक के प्रयास पर शासन ने प्लांट को जमीन खरीदने के लिए 4 करोड़ 13 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत करते हुए जारी कर दी है। शहर में सीवरेज लाइन और प्लांट लगाने में करीब 400 करोड़ की धनराशि खर्च होगी l उम्मीद की जा रही है की कार्यवाही संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा जल्द ही इसका कार्य दिसंबर महीने के अंत एवं जनवरी महीने के पहले सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा l शासन ने धनराशि को स्वीकृति देते हुए नगर पालिका को पत्र जाारी किया है।
400 करोड़ का प्रोजेक्ट
मीरा सराय इलाके में प्लांट लगाया जायेगा। यहां पर लगने वाले प्लांट के लिए शासन की ओर से पिछले दिनों 40 लख रुपए की धनराशि दी थी लेकिन इस धनराशि से जमीन का रास्ता साफ नहीं हो पाया था l जबकि सीवरेज लाइन के लिए शासन द्वारा 400 करोड रुपए पहले से ही मंजूर किए जा चुके थे शासन की ओर से इस बहु प्रतीक्षित सीवरेज लाइन के लिए टेंडर कर दिया गया था और कार्यवाही संस्था के तौर पर उत्तर प्रदेश जल निगम शाहजहांपुर को इसकी जिम्मेदारी दी गई l जमीन का रोड़ा अटका था वह भी हट गया है।
इन कलोनियों को मिलेगा लाभ
सीवर लाइन नगर पालिका क्षेत्र के लिये है लेकिन नगर पालिका शासन में सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेज चुकी है। सीमा विस्तार में शहर के आसपास की जो कालोनियां आ रही हैं उन कालोनियों को सीवर लाइन योजना में शामिल किया जायेगा। सीवर लाइन विस्तार वाली कालोनियों तक डाली जायेगी। जिसमें प्रोफेसर कालोनी, लोची नगला, कल्याण नगर, चंदोखर गौंटिया, खेड़ा नवादा बजरंगगर, श्रीराम नगर कालोनी, नगला शर्की, आवास विकास, बाबा कालोनी, बालाजी नगर, मंडी समिति, नेकपुर, मीरा सराय सहित आसपास कालोनी में सीवर लाइन डाली जायेगी।
2.50 हेक्टर में बनेगा टीटमेंट प्लांट
बदायूं शहर के अंदर सीवर लाइन अब जल्द बिछाई जायेगी। इसके लिये तमाम प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं अब जमीन का अधिग्रहण किया गया है इसके लिए शासन से बजट आ गया है। भूमि अधिग्रहण शुरू होने वाली है। इसके लिये जमीन शहर के शेखूपुर मार्ग पर मीरा सराय इलाके में चिह्नित किया है। यहां ढ़ाई हेक्टयर भूमि पर सीवरेज योजना के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं पंपिग स्टेशन का निर्माण कि जायेगा।
क्या कहते हैं विधायक
बदायूं विधानसभा को मैं अपनी मां मानता हूं विधानसभा की जनता ने आशीर्वाद देकर दो-दो बार विधायक बनाया है जनता से मैं सीवर लाइन का वायदा कर चुका हूं अब वह वायदा पूरा होता दिख रहा है। जमीन अधिग्रहण को लेकर बजट की दिक्कत थी लेकिन अब वह भी 413 करोड़ का बजट स्वीकृत करा दिया है। उम्मीद है इस महीने के अंत तक कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
Discussion about this post