बदायूं। जिला स्वास्थ्य विभाग में तैनात जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं कोल्डचैन मैनेजर को लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में सम्मानित किया गया है मिशन निदेशक ने कोविड टीकाकरण एवं कोल्डचैन मेंनटेन को लेकर किये गये प्रयास पर सम्मानित कर पीठ थपथपाई है। साथ ही कार्यशाला में बदायूं जनपद के कार्य को सराहा गया है।
नियमित टीकाकरण और कोविड टीकाकरण में बेहतर कार्य करने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मोहम्मद असलम और वैक्सीन कोल्डचैन मैनेजर अरविंद गुप्ता को लखनऊ में सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की कोशिशों को सराहा। प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में राज्य के अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारी शामिल हुए थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने अन्य अफसरों के साथ जिलों के काम की समीक्षा की। यहां नियमित व कोविड टीकाकरण को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मोहम्मद असलम व वैक्सीन कोल्डचैन मैनेजर अरविन्द गुप्ता को प्रतीक चिन्हं, सम्मान पत्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। नियमित टीकाकरण के महानिदेशक डा. मनोज शुक्ल, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डा. अहमद अब्बास आगा, डब्ल्यूएचओ राज्य प्रतिनिधि डा. आशुतोष, यूनिसेफ़ राज्य प्रतिनिधि प्रफुल्ल वाष्र्णेय आदि ने समीक्षा की थी। इसमें में पाया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क ईविन, और कोविन के जरिए वैक्सीनए कोल्ड चेन प्रबंधन के साथ सफल वैक्सीनेशन कराया है।