बदायूं। जनपद की तहसीलों पर एसडीएम की तैनाती में फेरबदल डीएम मनोज कुमार ने फिर कर दिया है। दो तहसीलों के एसडीएम व दो डिप्टी कलेक्टर के लखनऊ में दो महीने की ट्रेनिंग पर जाने के बाद यह बदलाव डीएम को करना पड़ा है। डीएम ने ट्रेनिंग पर गए पीसीएस अफसरों को रिलीव करने के बाद बिल्सी व दातागंज में नए एसडीएम की तैनाती कर दी है। दोनों एसडीएम रविवार को बिल्सी व दातागंज तहसील पहुंचकर चार्ज लेंगे।
बिल्सी में महीपाल व दातागंज में रामशिरोमणि बने दातागंज
शनिवार को डीएम मनोज कुमार के आदेश के अनुसार बिल्सी के एसडीएम प्रर्वधन शर्मा व दातागंज के एसडीएम धर्मेंद्र सिंह के ट्रेनिंग पर जाने व उन्हें रिलीव करने के बाद बिल्सी में जिला राजस्व अधिकारी महीपाल सिंह को व दातागंज में रामशिरोमणि सिंह को एसडीएम बनाया है। रामशिरामणि सिंह पहले भी दातागंज के एसडीएम रहे। इसके अलावा जिला मुख्यालय में तैनात डिप्टी कलेक्टर विनीत व प्रेमपाल को भी डीएम ने ट्रेनिंग के लिये रवाना कर दिया है। कुल मिलाकर जिला मुख्यालय पर वर्तमान में कोई भी डिप्टी कलक्टर मौजूद नहीं हैं। वहीं डीआरओ का काम बिल्सी एसडीएम रहते हुए महीपाल सिंह ही संभालेंगे।
40 दिन की ट्रेनिंग पर गए पीसीएस अफसर
शनिवार को डीएम मनोज कुमार ने बतायाए दोनों एसडीएम व दो डिप्टी कलेक्टर को ट्रेनिंग के लिए जिला मुख्यालय से रिलीव कर दिया। वह 40 दिन की ट्रेनिंग के बाद उनकी वापसी जिला मुख्यालय पर होगी। इस बीच में तहसीलों पर तैनाती नए एसडीएम की कर दी है।