बदायूं। जिले में कोविड को लेकर अलर्ट बना रहा और कोविड पाजीटिव मरीज निकल आया है। कोविड बुलेटिन में कोरोना की जानकारी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। कोविड संक्रमित मरीज की हिस्ट्री खंगालने को लोग परेशान रहे है। घंटो तलाशने के बाद साफ हुआ है कि कोविड संक्रमित मरीज लखनऊ का है। इसके बाद डीएम और सीएमओ अलर्ट जारी किया है।
रविवार को कलक्ट्रेट स्थित कोविड कमांड सेंटर से संचालित दोपहर के समय कोविड बुलेटिन जारी किया। जिसमें 1207 लोगों की कोविड जांच की गई इसमें 521 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई साथ ही 686 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। इसके अलावा एक कोविड संक्रमित की रिपोर्ट पाजीटिव बुलेटिन में मिली है। इसके बाद कोविड कमांड सेंटर व जिला सर्विलांस टीम ने पड़ताल की। युवक का मोबाइल नंबर बंद रहा और पता चला कि 14 अप्रैल को राम मलोहत्रा पैथलाजी से जांच की गई। जिसके बाद 14 अप्रैल को ही पाजीटिव आया है। पड़ताल के बाद पता चला कि युवक बदायूं के मोहल्ला शिवपुरम का रहने वाला है लेकिन युवक लंबे समय से लखनऊ में परिवार के साथ रह रहा है। स्थानीय आवास पर युवक के ताला लगा हुआ है। फिलहाल युवक यहां रहते संक्रमित तो नहीं हुआ है लेकिन हड़ंकप स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अफसरों में पूरे दिन रहा है।
अधिकारी की सुनिये :
कोविड कमांड सेंटर के प्रभारी सीएस मिश्रा ने बताया कि कोविड संक्रमित व्यक्ति लखनऊ में संक्रमित हुआ है वहीं जांच की गई है। लखनऊ से जानकारी मिलने के बाद स्थानीय स्तर पर घर पर तलाश कराया गया और जानकारी ली गई इसके बाद शाम को फोन पर बात हुई है तो स्पष्ट हो गया युवक यहां का निवासी है। पूरा परिवार लखनऊ में रहता है।