न्यूज एजेंसी, (लखनऊ)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा, सरकार से किसी भी समस्या पर सवाल पूछो तो जवाब में सिर्फ तमंचा बोलते हैं। यह भाजपा का दिवालियापन है। सांड की समस्या पूछो तो तमंचा, सड़क में गड्ढा है तो तमंचा। जिन्हें ध्यान हटाना है। वो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इनके लिए अंग्रेजी की एक कहावत है- ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड, यानी पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं। ये कहावत मैंने इसलिए बोली है, क्योंकि जो सुनेंगे वो समझ जाएंगे कि मैं क्या कह रहा हूं।’
गाजियाबाद में सरकार नाकाम
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव सूबे की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। बोले- ये चुनाव शहरों का है। बीजेपी को बताना होगा कि उनकी लगातार सरकार है, फिर भी ये शहर बरबाद क्यों हो रहे हैं? गाजियाबाद की जनता ने कई वर्षों से बीजेपी पर भरोसा किया। उम्मीद थी कि ये रहने लायक शहर बनाएंगे। इसके बावजूद गाजियाबाद वैसा का वैसा है। सॉलिड मैनेजमेंट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन के लिए कुछ नहीं किया। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं हैं। सरकार नाकाम रही है। जनता में नाराजगी है।
सपा करेगी कड़ा मुकाबला
अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में समाजवादियों को सरकार से, डीएम-एसपी से, बीजेपी के झूठ से, इनके पैसे से और टीवी चैनलों से लड़ना है। सोचो सपा का इस चुनाव में कितना कड़ा मुकाबला है। अखिलेश यादव ने इस दौरान गाजियाबाद की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को जिताने की अपील की। इससे पहले अखिलेश ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव के भाई के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की। पिछले दिनों बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।
जनता को मुद्दों से भटकाती भाजपा
लखनऊ में मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा,” निकाय चुनाव में भाजपा के पास मेयर प्रत्याशी नही हैं। मेरे गाने को एडिट कर भाजपा ने ट्वीट कर जनता को मुद्दों से भटकाने चाहती है। स्मार्ट सिटी में जलापूर्ति, 24 घंटे बिजली, गरीबों के आवास ,नागरिक सुरक्षा, हेल्थ, शिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा खेल कर रही है। वहीं, उमेश पाल और अतीक हत्याकांड के सवाल पर कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था फेल है।