लखनऊ, ब्योरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश में मौसमी बदलाव का सिलसिला 30 अप्रैल तक रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन ज्यादा उलटफेर की संभावना है। शुक्रवार को मौसम विभाग ने एक बार फिर 30 जिलों के लिए बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां ओले भी गिर सकते हैं। शुक्रवार सुबह कानपुर में आंधी के साथ बारिश हुई। दिन में अंधेरा छा गया। आगरा में गुरुवार देर रात तेज हवाएं चलीं। सुबह बादल छाए हैं। बारिश की आशंका है। दोपहर करीब 12 बजे लखनऊ में भी बादल छा गए। तेज हवाएं चलने लगी। उधर, जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश मौसम ने आंधी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, जिन शहरों में कल बारिश-आंधी का अलर्ट था। शुक्रवार को भी कमोबेश उन्हीं शहरों में यह अलर्ट है। इन शहरों में आगरा, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और कानपुर हैं। यहां शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाये हुए हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखी जा रही है। इन जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।
अगले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम का हाल
कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, 28 से 30 अप्रैल के बीच मौसम ज्यादा खराब रहने की संभावना है। आंधी, ओले के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है। उन्होंने लोगों को चेताया कि अगर मौसम बिगड़े तो लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
न्यूज एजेंसी, जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यह हादसा सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छावनी अहीर गांव में हुआ है। जहां छानी अहीर के रहने वाले किसान विजय दोहरे (48) सुबह खेत में गेहूं एकत्रित करने गए थे। तभी अचानक हल्की बारिश होने लगी, जिसे देख वह त्रिपाल से गेहूं को ढकने का प्रयास करा रहा था। तभी आकाशीय चमक के साथ किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में दो और किसान झुलस गए हैं।