नया बदायूं

विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव को अधिसूचना जारी, हटवाए होर्डिंग-बैनर

बदायूं में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव को अधिसूचना जारी होने पर हटते होर्डिंग-बैनर।

बदायूं। निर्वाचन आयोग से बरेली-मुरादाबाद खंड-स्नातक निर्वाचन क्षेंत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव 2022-23 के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इसको लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने जहां समीक्षा कर अपनी तैयारियों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की है वहीं शहर में प्रशासन ने होर्डिंग और बैनर नगर पालिका की टीम लगाकर हटवाए गए हैं। ईओ डा. दीप कुमार टीम लगाकर शहर भर से होर्डिंग व बैनर हटवाए गए हैं। डीएम ने निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।

 

कलक्ट्रेट में बैठक करते डीएम मनोज कुमार।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बदायूं में 28 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान
बुधवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम मनोज कुमार ने खंड स्नातक चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। निर्वचान आयोग से बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब 12 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र पाप्त किए जाएंगे और 13 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा 16 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी। वहीं 30 जनवरी को जिले में 28 मतदेय स्थलों पर प्रातः 08ः00 बजे से 04ः00 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 02 फरवरी को होगी। डीएम ने कहा कि चुनाव में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रथम प्रशिक्षण 18 तथा दूसरा 25 जनवरी को दिया जाएगा। बताया कि जिले में ब्लाक कार्यालय, नगर पालिका परिषद कार्यालय एवं राजकीय इंटर कालेज में कुल 28 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चुनाव में 9920 पुरूष तथा 4828 महिलाएं कुल 14748 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डीएम ने कहा कि मदतेय स्थलों पर साफ-सफाई कराई जाए। पोलिंग पार्टियों, पुलिस बल को रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था की जाए। मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराया जाएगा।

किस जनपद में कौन अधिकारी बने रिटर्निंग आफीसर
खंड स्नातक चुनाव में चुनाव के रिटर्निंग आफीसर बरेली मंडल बरेली तथा अपर आयुक्त (प्रशासन) बरेली मंडल बरेली तथा 9 जनपदों बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, जेपीनगर (अमरोहा) तथा संभल के डीएम को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

बिना वूस्टर डोज के नहीं पड़ेगा वोट
खंड स्नातक चुनाव को लेकर डीएम ने निर्देश दिए कि कोविड की गाइड लाइन को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव कराया जाए। मतदान कार्मिकों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए। बिना वूस्टर डोज के मतदान मतदाता नहीं कर सकेंगे। इसीलिए जिन्होंने वूस्टर डोज नहीं लगवाई है वह वूस्टर डोज नहीं लगवा सकेंगे।

Exit mobile version