बदायूं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत विकासखंड जगत की ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग में आरआरसी सेंटर का निर्माण कराया गया है आरआरसी सेंटर के पास एक तालाब था और खाली पड़ी जगह पर नगर क्षेत्र का कूड़ा डालकर डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है। डीपीआरओ ने एक मुहिम चलाकर इस क्षेत्र को साफ करने का संकल्प लिया है। डीपीआरओ की पहल पर चल रहे प्रयास के कार्य का सीडीओ ने निरीक्षण किया और सराहना की।
शनिवार को सीडीओ केशव कुमार ने खेड़ा बुजुर्ग पंचायत के आरआरसी सेंटर पर निरीक्षण किया। यहां डीपीआरओ ने सीडीओ को बताया कि इस आरआरसी सेंटर पर सफाई कर्मचारियों की एक टीम बना दी है सफाई कर्मचारियों की टीम यहां प्लास्टिक आदि को एकत्र कराती है। बतादें कि आरआरसी सेंटर पर पूरे गांव से कूड़ा एकत्र कर लाया जाता है यहां प्लास्टिक सहित सामान अलग.अलग किया जाता है। जिसके बाद प्लास्टिक व लोहा आदि पदार्थ को कबाड़ा के रूप में बिक्री किया जाता है। जिससे गांव में स्वच्छता रहती है और ग्राम पंचायत को राजस्व मिलता है। बतादें कि आरआरसी सेंटर के इस तालाब वाले स्थान को बैट लैंड बनाया जा रहा है और उस जगह पर मिट्टी पड़वा कर उस पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उस पर घास लगाकर उस जगह को पार्क के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। पास में जो तालाब था उसका भी जीर्णोद्धार किया गया है। तालाब के पास कुछ ऐसे पौधों को लगाया जा रहा है जो तालाब के पानी को साफ करेंगे और जो पानी तालाब में आ रहा है उसे भी तालाब तक पहुंचने से पहले साफ कर देंगे। इससे पानी की गुणवत्ता अच्छी हो जाएगी इधर आरआरसी सेंटर पर कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रशिक्षण भी सौरभ द्वारा दिया गया।