नया बदायूं

कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियाओं से जागरूक की छात्राएं

केदारनाथ कालेज।

बदायूं। जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है। बुधवार को शहर के केदारनाथ महिला इंटर कालेज की सभी छात्राओं व शिक्षक एवं स्टाफ को जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने कुष्ठ के विषय में विस्तार से समझाया। कुष्ठ के संबंध में प्रचार सामग्री बांटी। कुष्ठ के लक्षण निदान एवं चिकित्सा के बारे में जानकारी देकर कुष्ठ से संबंधित भ्रांतियां दूर की। कुष्ठ से होने वाली विकृतियों के विषय पर प्रकाश डाला। कुष्ठ रोगी को जल्द खोजने एवं तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने में सहयोग की अपील की तथा किसी भी कुष्ठ रोगी के साथ भेदभाव न करने एवं भेदभाव न होने देने का संदेश पढ़कर सभी को शपथ दिलाई। एनएमए मानवीर सिंह ने छात्राओं की कुष्ठ की जांच की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डाक्टर अमलेश गुप्ता ने डाक्टर सुधीर कुमार गुप्ता एवं मानवीर सिंह को सम्मानित किया।

Exit mobile version