बदायूं।योगी सरकार में भी ककराला पत्थरबाजी और फायरिंग के साथ पुलिस से मोर्चा लेने में पीछे नहीं है लेकिन पुलिस ने इस बार ककराला के उपद्रवियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी है। पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने वाले पत्थरबाजों पर कड़ी कार्यवाही अब शुरू हो चुकी है। पहले राउंड में चार पत्थरबाजों पर पुलिस और प्रशासन ने एनएसए की कार्रवाई की है। जबकि अभी कुछ पत्थरबाजों की गिरफ्तारी शेष है। अफसरों का कहना है कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी के साथ ही इनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। एनएसए की कार्रवाई के बाद ककराला के उपद्रवियों में हड़कंप है कि पुलिस और प्रशासन पता नहीं कितने आरोपियों पर एनएसए लगाएगा।
नौ दिसंबर की रात का मामला
अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में नौ दिसंबर को पुलिस टीम फुल पेट्रोलिंग को निकली थी। इस दौरान वाहन चेकिंग करते वक्त भीड़ ने टीम को घेर लिया। इससे पहले की टीम संभल पाती भीषण पथराव शुरू कर दिया गया। हालात की सूचना पर चार थानों की पुलिस समेत भारी मात्रा में पीएसी मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर उपद्रव शांत हो सका।
पूर्व विधायक के बेटों के नाम भी शामिल
ककराला में उपद्रव के बाद पुलिस ने 28 नामजद समेत 300 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जबकि मुकदमे की तफ्तीश में पूर्व विधायक मुस्लिम खां के दो बेटे और भांजा भी पत्थरबाजों की टोली में शामिल किया गया। कुछ पत्थरबाजों की गिरफ्तारी अभी शेष है। जबकि अज्ञात हमलावरों को भी पुलिस धीरे.धीरे ट्रेस करने में जुटी हुई है।
इन पर हुई एनएसए की कार्रवाई
ककराला के उपद्रव मामले में एसएसपी डाक्टर ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी यूनुस शाहए रईसए यूसुफ और वसीम निवासीगण ककराला के खिलाफ पहले चरण में एनएसए की कार्रवाई कर दी है। बाकी के हमलावरों पर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उपद्रव करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
Discussion about this post