नया बदायूं

ककराला कांड : एक आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर तो दूसरे को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा

अलापुर थाना में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा ककराला बवाल का आरोपी अमन।

बदायूं। नगर पालिका क्षेत्र ककराला कांड के उपद्रवियों की धरपकड़ को पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की सख्ती और कार्रवाई से यह भी साफ हो चुका है कि इस बार पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ पूरी तरह एक्सन में है एक के बाद एक सख्त कार्रवाई कर रही है। इसलिए वांछित चल रहे आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एक उपद्रवी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद दूसरे दिन थाना पुलिस ने एक उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस आरोपी को भी जेल भेज दिया है।

ककराला में चेकिंग के दौरान हुआ था बवाल
ककराला कस्बा में नौ दिसंबर की शाम बाइक चेकिंग के विरोध के बाद बवाल हुआ था । इस बवाल में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी अलापुर पुलिस ने तेज कर दी हैं। पुलिस नामजद सभी उपद्रवियों की जेल भेज चुकी है लेकिन सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो के आधार पर प्रकाश में आए बड़ी संख्या में उपद्रवियों की गिफ्तारी शेष है। पुलिस पिता पुत्र समेत चार उपद्रवियों पर एनएसए की कार्रवाई भी कर चुकी है। इधर दो दिन पहले पुलिस ने गैर वांरट जारी का नोटिस भी फरार उपद्रवियों के घरों पर चस्पा किया था। जिससे उपद्रवियों में हड़कंप मच गया। उपद्रव में शामिल इस्माइल पुत्र फखरे आलम निवासी वार्ड संख्या 17 ककराला ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। शनिवार को नामजद किए गर उपद्रवी अमन पुत्र शकील निवासी वार्ड 18 को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है।

 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
अलापुर थाना इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि इस्माइल पुत्र फखरे आलम ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जिसके बाद शेष आरोपियों की तलाश जारी है। सख्ती के साथ छापामारी की जा रही है। वीडियो के आधार पर और भी आरोपियों को चिह्रित किया जा रहा है। एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version