बदायूं। कासगंज.बरेली रेलवे ट्रैक पर बरेली सिटी से कासगंज जा रही एक्सप्रेस ट्रेन का कछला ब्रिज हाल्ट पर ट्रेन के पीछे लगे डेड इंजन की कपलिंग टूट गई। जिसके बाद इंजन गंगा नदी के पुल पर पहुंच गया और बोगी वहीं छूट गई। जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद मुख्य इंजन पीछे लगे इंजन को पहले आगे नगिरया रेलवे स्टेशन पर ले गया। जहां उसे अलग करने के बाद वापस लौटकर आया और फिर ट्रेन को कासगंज की ओर ले गया। कपलिंग कैसे टूटी इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल बड़ा हादसा टला और 90 मिनट ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। जिसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
बरेली सिटी से कासगंज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05338 अपने निर्धारित समय पर रविवार को सिटी स्टेशन से रवाना हुई थी । इस बीच कछला ब्रिज हाल्ट पर पहुंचते ही ट्रेन से इंजन के पीछे डेड इंजन की कपलिंग टूटने से बोगी से अलग हो गई। जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी। लोग एक दूसरे को संभालने में जुट गए। गनीमत रही कि ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन के मैन इंजन के पीछे खराब ;डेडद्ध इंजन को जोड़ दिया गया था। जिसको कासगंज के नगरिया तक जाना था। इससे पहले ही कछला रेलवे स्टेशन पर गाड़ी जैसे ही धीमी हुई वैसे ही खराब इंजन की कपलिंग टूट गई। जिससे इंजन बोगियो को छोड़कर आगे गंगा ओवरब्रिज पर पहुंच गया। चालक को कछला पुल पर पहुंचकर आभास हुआ तो वह खाराब इंजन को लेकर गंतव्य तक पहुंचा और नगरिया मानपुर खराब इंजन को छोड़कर वापस लौटा। जब जाकर ट्रेन को कासगंज ले जाया गया।
क्या कहते हैं अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे मंडल डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र गंगवार ने बताया कि कछला हाल्ट पर ट्रेन में जुड़े डेड इंजन की कपलिंग टूट गई थी। जिससे बोगी छोड़कर इंजन आगे निकल गया। चालक ने खराब इंजन को नगरिया रेलवे स्टेशन पर छोडा और वापस आकर ट्रेन को लेकर कासगंज को रवाना हुआ। इस दौरान ट्रेन 90 मिनट लेट रवाना हुई। जांच पड़ताल चल रही है।
Discussion about this post