बदायूं। डीएम मनोज कुमार, सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार ने रविवार को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षित लाभार्थियों को दर्जी ट्रेड में उन्नत किस्म के टूलकिट वितरित की। जिसमें सिलाई मशीनों का वितरण किया। डीएम ने कहा कि सभी लाभार्थी अपना कार्य अच्छे ढंग से कर अपनी उन्नत करें। उन्होंने कहा कि सिलाई मशीन से अपना स्वयं का कारोबार प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया गया। डीएम ने उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार को निर्देश दिए कि विश्वकर्मा श्रम समान योजना में प्रशिक्षित सभी लाभार्थियों को स्थानीय उद्योग क्षेत्र में मांग के अनुसार छोटे-छोटे क्लटर (समूह) बनाकर इन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएं। सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार परक योजनाओं में इन्हें लाभान्वित कर स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये प्रेरित करें।
औद्योगिक ईकाइयों का किया निरीक्षण
डीएम एवं सीडीओ ने औद्योगिक आस्थान सालारपुर में औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया। केंद्र सरकार के द्वारा औद्योगिक आस्थान सालारपुर के उच्चीकरण को किए गए कार्य यथा सडक, आरसीसी रोड, नाली व बाहरी नाला तथा पार्कों के सौंदर्यीकरण को वाउण्ड्री वॉल इत्यादि कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम ने निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि औद्योगिक आस्थान में निर्माणाधीन नालियों के लेवल का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे जलभराव न हो।
बिजली विभाग से मांगा बिल
डीएम ने स्वतंत्र विद्युत फीडर को अधीक्षण अभियंता विद्युत को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिये निर्देश दिए। उन्होनें यूपीएसआईसी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जुलाई 2023 तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करा लिए जाए। पार्क में स्थित बंद पडे ओवर हैड टैंक को पुनः क्रियाशील किए जाने के लिए क्या-क्या कार्य किया जाए इस बारे में उपायुक्त उद्योग को ओवर हैड टैंक के पूर्व में विद्युत बकाये के बिल से अवगत कराने को एसी से बिल मांगा है।
14 भूखंड की फिर होगी नीलामी
औद्योगिक आस्थान में 14 भूखण्ड जो कि उत्तर प्रदेश वित्त निगम व पिकप के पास बंधक हैं। उक्त संस्थाओं के द्वारा तत्काल नीलामी को दोनों संस्थाओं को पत्र प्रेषित किया जाए। औद्योगिक आस्थान के पीछे बाउण्ड्री न होने से पास स्थित किसानों के द्वारा औद्योगिक आस्थान के खाली पडी जमीनों का दुरपयोग से रोका जाए। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्र का बाउण्ड्री बॉल बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु उद्योग निदेशालय को प्रेषित करें।