नया बदायूं

होलिका पर्व : गांव-गलियों से बाजारों तक फिजाओं में उड़ा अबीर-गुलाल

बाजार में होली पर खरीददारी।

बदायूं। जिले में होलिका पर्व को लेकर उत्साह व उल्लास दिखाई दे रहा है। जनपद की फिजाओं में खुशियों के रंग भरे जा रहे हैं। होली की खरीदारी करने के लिए बाजार गुलजार है पूरे दिन खरीददारी के लिए सोमवार को हर्षोल्लास व उत्साह दिखाई दिया है। बाजारों में महिलाएं जहां रसोई का सामान खरीदने में व्यस्त है वहीं बच्चे मनपसंद पिचकारीए कृत्रिम रंग. बिरंगे बाल और डरावने चेहरे खरीदने की होड़ में जुटे है। त्योहार के करीब भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि जाम जैसे हालात बने रहे। चौराहों पर पुलिस लगी रही इसके बाद भी वाहनों के चलते व्यवस्था बिगड़ गई। इसके बाद भी जमकर खरीददारी हुई है।

मावा की सुगंध से बाजार चहका
होली पर घरों में पकवान बन रहे हैंए जिससे गली मोहल्लों तक सुंगध पकवानों की महक रही है इसके अलावा अगर बाजार भी मावा की सुगंध से चहक रहा है। शहर के खोया मंडीए सुभाष चौकए रजी चौक सहित बाजारों में मावा ढेर लगकर बिक्री होता दिखा है। हालांकि मावा पर मंहगाई नजर आई है। इसके बाद भी होली पर गुजिया बनाने को लेकर मावा की खरीददारी भी काफी देखी गई है।

बच्चों को लुभा रही फायर गुलाल पिचकारी
बाजार में लगी दुकानों में होली पर लोगों का मनोरंजन करने की परम्परा के तहत कई तरह के सामान बाजार में उपलब्ध हैं। जिसमें मुखौटों से लेकर दाढ़ी.मूंछ तथा बैग पिचकारी की मांग अधिक बनी हुई है। इसके अलावा गन पिचकारीए प्रेशर पिचकारी व शेर मुखौटा सहित बच्चों के कार्टून से जुड़े मुखौटों की बिक्री परवान पर है। इसके अलावा बाजार में इस बार फायर गुलाल और मैजिक आइस की बिक्री भी हो रही है

फुटपाथों पर होली रंग के सजे फड़
बाजार में इन दिनों दुकानदार हो या फिर फड़ वाले हों सभी होली का सामान बेंच रहे हैं। नगर पालिका और बड़ा बाजार से लेकर तमाम स्थानों पर शहर में होली सामान बेंच रहे हैं। अधिकांश फुटपाथ पर होली के रंग बिक रहे हैं तथा पिचकारी सहित सामान बिक रहा है। जिसको हर कोई खरीदने में लगा है।

कच्ची और तली नमकीन की बिक्री खूब
होली के त्योहार पर हर कोई नमकीन खरीदने में लगा है। होली के त्योहार पर बाजार में सबसे ज्यादा नमकीन की खरीददारी की जा रही है। बाजार में तली और भुनी नमकीन खूब बिक रही हैं। इससे ज्यादा कच्ची नमकीन भी रंगबिरंगी बिक रही है। होली पर नमकीन का ज्यादा महत्व है।

बाजार में दिख रही फूलों की डिमांड
होली पर सेहत का ख्याल रखने वाले जागरूक लोग नजर आ रहे हैं। होली पर कैमिकल्स युक्त रंगों से सेहत अक्सर खराब हो जाती है। इसलिए लोग हर्बल कलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर्बल की इसलिए डिमांड बाजार में ज्यादा है। वहीं बाजार में फूलों की डिमांड ज्यादा देखी जा रही है। बाजार में फूलों की बिक्री बढ़ गई है। बाजार में दुकानदारों का कहना है कि होली के पर्व को लेकर लोग फूल खरीद रहे हैं। फूलों से भी होली खेली जा रही है।

कपड़ों और फुटवियर की सेल पर टूट पड़ी भीड़
होली को लेकर बाजार गुलजार हो चुका है। बाजार में सोमवार को कपड़ों और फुटवियर की दुकानों पर सबसे ज्यादा खरीददारी हो रही है। शहर के खैराती चौक और घंटाघर तथा चूना मंडी सहित कई स्थानों पर होली को लेकर सेल लगी दिखी है। जहां सेल लगी थी उस पर खरीददारी के लिए लोगों को भीड़ टूट पड़ी।

Exit mobile version