नया बदायूं

टीबी खोजी अभियान में अब तक मिले 103 टीबी रोगी

टीबी खोजी अभियान

बदायूं। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे सक्रिय टीबी रोगी खोजी अभियान का निरीक्षण ज़िला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर विनेश कुमार व ज़िला कार्यक्रम समन्वयक आसिफ रज़ा व डीपीपीएमसी संदीप राजपूत ने किया। ज़िला क्षय रोग अधिकारी ने बताया की घर-घर जाकर टीमें लोगों से पूछ रही हैं कि यदि उन्हें 2 हफ्तों से ज़्यादा खांसी, बलगम, बुखार, सीने में दर्द या लगातार वज़न में गिरावट, रात को सोते समय पसीना आना, शरीर के किसी अंग में गांठ का होना आदि के लक्षण हैं तो वह तुरंत जांच कराएं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी की स्क्रीनिंग कर रही हैं। अब तक जिले में 6.7 लाख आबादी की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिसमें से 1761 टीबी रोगियों की जांच कराई गई। जिसमें से 103 टीबी के रोगी पाए जा चुके हैं। इनमें से 101 टीबी रोगियों का उपचार शुरू कर दिया है। बताया कि टीबी रोगियों को पांच सौ रुपये महीना सहयोग राशि दी जा रही है।
Exit mobile version