नया बदायूं। (ब्योरो)
बदायूं जनपद की सीएचसी उसावां और दहगवां को जल्द अस्पताल की नई बिल्डिंग मिलने जा रही हैं। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने उसावां सीएचसी के बाद दहगवां सीएचसी का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने तकनीकि टीम के साथ दोनों सीएचसी का निरीक्षण कर लिया है। अब दोनों बिल्डिंग की हैंडोवर की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। जिसके बाद जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। भरपूर वार्ड होंगें। मरीजों को रेफर करने की जगह उपचार दिया जायेगा।
सभी बिल्डिंग पूरी
दहगवां व उसावां यह दोनों बिल्डिंग उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से निर्माण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था के अधिकारी भी साथ में रहे और बिल्डिंग को देखा है। वर्तमान स्थिति में बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसमें चिकित्सा बिल्डिंग, आवासीय बिल्डिंग, हायर्वेस्टिंग सिस्टम, पेयजल से लेकर शौचालय, बाथरूम आदि सभी बिल्डिंग कार्य पूरा हो गया है। इसलिए अब हैंडओवर की स्थिति में है।
30 बैड की होगी बिल्डिंग
सीएमओ के मुताबिक दोनों बिल्डिंगों को जल्द से जल्द हैंडोवर कराते हैं। दोनों बिल्डिंगों में 30-30 मरीजों को भर्ती करने को बैंड वाले वार्ड हैं। इमरजेंसी व ओपीडी के कक्ष हैं। इसके अलावा टीकाकरण व अन्य कक्ष हैं। कार्यालय कक्ष हैं और फिर आवास सहित सभी बिल्डिंग पूरी हैं। यहां अब अधिक से अधिक संख्या में मरीज आने के बाद भी रेफर न करके भर्ती किया जा सकेगा और उपचार दिया जा सकेगा।
शासन की नाराजगी पर पूरा हुआ कार्य
दहगवां में सीएचसी की बिल्डिंग वित्तीय वर्ष 2012 व 13 में बनीं थी। बिल्डिंग की कुर्सी नीची थी और निर्माण अधूरा था। इसलिए हैंडओवर नहीं ली गई और फिर शासन स्तर तक मामला पहुंचा। शासन स्तर से कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की स्थिति पहुंची तो दोबारा से कार्य कराकर अब ठीक कराई गई है। जबकि दहगवां की बिल्डिंग को शासन से तीन करोड़ 98 लाख का बजट दिया गया था। वहीं उसावां सीएचसी की बिल्डिंग में प्रथम तल नहीं बना था, नीचे बना दिया आवास अधूरे थे। इसी तरह से शासन के निर्देश पर यह बिल्डिंग भी पूरा निर्माण किया गया है। इसके लिए शासन से साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट दिया गया।
एक दशक से लटका था कार्य
एक दशक से ज्यादा समय पहले से अधूरे निर्माण के साथ लटकी अस्पताल की बिल्डिंग अब हैंडओवर होने जा रही हैं। सीएमओ सहित कमेटी की टीम ने बिल्डिंग निर्माण कार्य को देख लिया है और कार्य भी पूरा हो गया है। इसीलिए जल्द ही दोनों सीएचसी की बिल्डिंग को हैंडओवर किया जायेगा और नई बिल्डिंग में आगामी समय में बेहतर चिकित्सा सुविधा संचालित होने वाली हैं। यह सब भी शासन ने गंभीरता दिखाई और कार्यदायी संस्था पर शासन स्तर से कार्रवाई की नौबत आई तब बिल्डिंग का निर्माण कार्य व रंगरोहन सहित मरम्मत कार्य कराया गया है।
सीएमओ की सुनिए::::
सीएमओ डट. रामेश्वर मिश्रा का कहना है कि दहगवां-उसावां की बिल्डिंग अधूरी थीं और खामियां थी इसीलिए वर्षों तक हैंडओवर नहीं हुई। शासन के निर्देश पर कार्य पूर्ण किया गया है हमने निरीक्षण किया है कार्य पूरा हो गया है अब हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी करेंगे। दोनों अस्पतालों को 30-30 बेड वाली बिल्डिंग मिल रही हैं। अब बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलेंगी।

Discussion about this post