नया बदायूं

स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी, फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार के मरीज खोजेंगी 

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विनेश कुमार।

बदायूं। प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए प्रत्येक माह की 15 तारीख को नि:क्षय दिवस मनाया जाता है। इस बार भी टीबी के साथ-साथ फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार के संभावित मरीजों को भी खोजा जाएगा लक्षण वाले मरीजों को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से उप केंद्र तक पहुंचाया जाएगा ताकि इनका उपचार शुरू हो सके।
ज़िला क्षय रोग अधिकारी डा. विनेश कुमार ने बताया कि इस माह का एकीकृत नि:क्षय दिवस 15 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिवस का उद्देश्य टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान गुणवत्ता पूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाना है अब इस कार्यक्रम में फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार को भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि एकीकृत ने नि:क्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता ग्रह भ्रमण कर टीबी के बारे में और नि:क्षय दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक करेंगी। सीएचओ मरीजों की एचआईवी, डायबिटीज और अन्य जांच कराएंगे इसके अलावा बलगम का नमूना लिया जाएगा और उसे निक्षय पोर्टल पर निक्षय आईडी बनाते हुए नज़दीकी टीबी जांच केंद्र पर भेजा जाएगा। ज़िला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार सारस्वत ने बताया की 15 अप्रैल को होने वाले एकीकृत नि:क्षय दिवस में फाइलेरिया, कुष्ठ और कालाजार के मरीजों को भी चिन्हित करेंगे।
Exit mobile version