बदायूं। जिले भर में गुरूवार को श्रीहनुमान जयंती जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाई गई। हनुमान मंदिरों में हवन पूजन के साथ ही भंडारे आयोजित किये गये। भंडारों का सिलसिला सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा। लोगों ने आलू पूड़ी का प्रसाद चखा।
बालाजी दरबार में भक्तों का उमड़ा सैलाब
शहर के उझानी रोड स्थित बाला जी मंदिर पर हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम एवं आस्था के साथ मनाया गया। यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। शहर एवं देहात में बड़ी संख्या में भक्त हनुमानजी के दर्शन के लिये पहुंचे और परिवार के लिये सुख, समृद्धि की कामना की। यहां विशाल भंडारा भी किया गया। जिसमें भक्तों ने आलू, पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।
बड़ा बाजार के 84 घंटा हनुमान मंदिर पर महआरती
बदायूं शहर के सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटे वाले हनुमान मंदिर पर संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने हनुमान की आराधना की। पुजारी सुधीर मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर एवं नवीन वस्त्र पहनाकर विशेष श्रंगार किया। इसके बाद 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया और फिर मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। 101 दीपकों से महाआरती उतारी गयी। प्रातः 11 बजे कन्या भोज के बाद विशाल भंडारा किया गया। शाम के समय हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जी की महाआरती संपन्न हुयी। राकेश गुप्ता, प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, संजय राणा, रामगोपाल देवल, कपिल रस्तोगी, अरविंद वैश्य, कन्हैया मिश्रा, हंस देवल,शिवम देवल, राजीव वैश्य मौजूद थे।
मंदिर में सुंदर कांड का पाठ
आवास विकास ए ब्लॉक में मुख्य पार्क में बने मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और विधि विधान से पूजन कर मनाया गया। पंडित विपिन मिश्र ने चोला अर्पण कर पूजा अर्चना करायी। सुंदर कांड का पाठ भी किया गया। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया। देवेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, गुड्डू चौहान, चिम्मन, मुनीष सक्सेना, मुनीश सक्सेना, संजय सिंह राठौर, प्रमोद कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता, मुनीश गुप्ता, आरके अग्रवाल, प्रशांत गौड़, कमलेश राठौर, पंखी सिंह, पारुल गुप्ता, महिका पाण्डेय मौजूद थे।
पूजन के लिये पहुंचे भक्त
शहर के मंडी पुलिस चौकी के समीप स्थित मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। यहां पर पूजन के बाद सुबह से लेकर शाम तक भंडारे का आयोजन किया गया। पूजन के लिये बड़ी संख्या में भक्तों के आने जाने का सिलसिला जारी रहा।