बदायूं। भाजपा कार्यालय पर बरेली.मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव की जिला स्तरीय योजना बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा संतोष सिंह ने संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा बरेली.मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव के मतदाताओं में भी भाजपा के प्रति विश्वास है। ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि मतदाताओं से सतत संपर्क व संवाद स्थापित कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें और विधान परिषद चुनाव में भी पार्टी की जीत का परचम लहराने के लिए अपनी.अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बरेली.मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य के चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ हमें चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा की बरेली.मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए पार्टी की आगामी विधानपरिषद चुनावों से जुड़े पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मतदाताओं से सतत संपर्क व संवाद का सघन अभियान चलाएं और पार्टी के चलाए गए अभियान के फलस्वरूप बड़ी संख्या में नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़े है मतदाताओं से विशेष रूप से संपर्क कर उन्हें पार्टी के पक्ष में वोट देने और समर्थन करने की अपील करें। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अब मतदान को ज्यादा दिन नहीं बचे हैं इन चुनावों में पोलिंग सेंटर को केंद्र मानकर हमें विजय की रणनीति बनानी है। जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि बरेली.मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव पार्टी की योजनानुसार कार्य करते हुए हमें पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करनी है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री डीपी भारती, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, वरिष्ठ नेता रामगोपाल मिश्रा, राणाप्रताप सिंह, चेयरमैन दीपमाला गोयल, एमपी सिंह राजपूत, दुर्गेश वार्ष्णेय, बीएस मौर्य, शारदेन्दु पाठक, प्रदीप चौधरी, रविन्द्र पाल सिंह, अतेन्द्र विक्रम सिंह, गजेन्द्र सिंह यादव, ओमकृष्ण सागर, शिशुपाल शाक्य, वीरेंद्र राजपूत, विक्रांत यादव, धीरज सक्सेना, आकाश वर्मा, धीरेंद्र गुप्ता, अनुज माहेश्वरी, अनुराग दीक्षित, जितेंद्र साहू, पंकज शर्मा, दीपेश वार्ष्णेय, ललतेश अनुभव उपाध्याय उपस्थित रहे।