बदायूं। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। बदायूं जिले में निवेश के इच्छुक करीब 100 उद्यमी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके अलावा बदायूं के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। समिट से पहले बदायूं जिले को 3241.24 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। 10 से 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए जनपद में तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
गुरुवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में सीडीओ केशव कुमार ने सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार तथा अन्य संबधित अधिकारियों के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स संबधित बैठक की। बदायूं क्लब बदायूं में प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय निवेश कुंभ 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का निर्देश दिए। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 फरवरी को लखनऊ में रहेंगे। जनपद में होने वाले जनपद स्तरीय निवेश कुंभ 2023 के लिए उद्यमी काफी उत्साहित हैं। लखनऊ में होने वाले इस समिट का बदायूं क्लब बदायूं में सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।
लक्ष्य से दोगुना प्रस्ताव
बड़ी बात है कि बदायूं में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लक्ष्य 1500 करोड़ रुपए का दिया गया था जिसके सापेक्ष 3241.24 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जो जिले को मिले लक्ष्य से दोगुने से भी अधिक है। इससे जनपद में 6352 लोगों को रोजगार मिलेगा।