बदायूं। शहर के गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत युवा सप्ताह का समापन हो गया। इसके अंतर्गत होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों का निर्देशन प्राचार्या. डा गार्गी बुलबुल के निर्देशन में किया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी एवं रेंजर्स कार्यक्रम अधिकारियों के संयुक्त निर्देशन में साप्ताहिक कार्यक्रम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध लेखन एवं स्लोगन व विचार गोष्ठी और रोड सेफ्टी क्लब का गठन एवं रैली करके किया गया। युवा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में स्वामी विवेकानंद पर आधारित रहे। जिसमें स्लोगन भाषण एवं लेखन उनके जीवन के आदर्शों आदि से संबधित आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राएं अंबिका, प्रियांशी, प्रियंका ,अंशिका शिकांशी आदि प्रमुख रहीं। युवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्या ने कहा कि युवाओं को सही राह दिखाने की आवश्यकता है। युवा एक मानसिक अवस्था है। युवाओं को सर्वांगीण विकास के लिए सामाजिक गतिविधियों में अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं का आवाहान करते हुए कहा कि युवाओं को सभी प्रकार के व्यसनों से दूर रहना चाहिए। व्यसन सफलता की राह में सबसे बड़ी बाधा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. इति अधिकारी व डा. अनीता सिंह, एनसीसी कैप्टन डा. इंदु शर्मा एवं रेंजर्स कार्यक्रम प्रभारी डाक्टर श्रद्धा यादव उपस्थित रहीं।
Discussion about this post