बदायूं। शहर के गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के समापन पर मंगलवार को प्राचार्या डाक्टर गार्गी बुलबुल के निर्देशन में मुख्य अतिथि महाविद्यालय परिवार के सचिव गौरव रस्तोगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि गौरव रस्तोगी ने छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। डाक्टर उमा सिंह गौर और हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे जीवन का प्रशिक्षण है। जिससे भविष्य का निर्धारण होता है कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर इति अधिकारी ने सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त व्याख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर अनीता सिंह ने आभार व्यक्त किया। संगीत प्रतियोगिता में सीते को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अरीशा एवं तृतीय स्थान सिया को प्राप्त हुआ। नृत्य प्रतियोगिता में काजल प्रथम स्थान, दीक्षा द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान रानू एवं सांत्वना पुरस्कार रुखसार ने प्राप्त किया।
Discussion about this post