नया बदायूं

गिंदो देवी कालेज में कौशल विकास एवं युवा रोजगार पर किया जागरूक

शहर के गिंदो देवी कालेज में शिविर।

बदायूं। शहर के गिंदो देवी महाविद्यालय की ओर से एक दिवसीय शिविर के आयोजन में प्राचार्या प्रोफेसर डा. गार्गी बुलबुल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्या ने स्वयं सेविकाओं के योगदान व शिविर को सफल बनाने के लिए युवाओं को कर्म की प्रधानता एवं महत्व को बताया। उप प्राचार्या डाक्टर प्रोफेसर इंदु शर्मा ने शिविर को सफल बनाने के लिए स्वयं सेविकाओं को शुभकामनाएं दी। बौद्धिक सत्र के लिए समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शिल्पी तोमर ने कौशल विकास एवं युवा पर स्वयं सेविकाओं को बताया कि किस प्रकार अपने कौशल से विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं और स्वयं को रोजगार बना सकती हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर सोनी मौर्या ने कहा कि रोजगार के लिए वे खेलकूद में अपना कैरियर बना सकती हैं। डा. उमा सिंह गौर ने कहा कि शिविर एक साधना है जिसे मन व कर्म और वचन से सफल बनाया जा सकता है। ग्लोबल समिट के अंतर्गत ष्कौशल विकास एवं युवा पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार आंचल सिंह, द्वितीय स्थान सौम्या सक्सेना, तृतीय स्थान नेहा गुप्ता एवं प्रिया सिंह और अरिशा असलम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई डा. अनीता सिंह और द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डा. इति अधिकारी ने शिविर को सफल बनाया।

Exit mobile version