बदायूं। जिले भर में गो संरक्षण के तहत गो आश्रय स्थल की व्यवस्थाएं देखने के लिए एक साथ अफसर गांव की ओर निकल पड़े। शनिवार को विधायक दातागंज ने गौशाला जाकर निरीक्षण किया तो वहीं डीएम और एसएसपी व सीडीओ ने भी गोशालाओं का निरीक्षण किया है। डीएम मनोज कुमार ने आदेश दिया कि सभी एसडीएम व बीडीओ और अन्य अधिकारी जाकर संबधित गांव की गोशाला को देखें। इसके बाद जहां दिन में कुछ निरीक्षण किया तो कुछ अधिकारियों ने रात को जाकर निरीक्षण किया है। सीडीओ खुद रात में गोशाला चेक करने निकले। अधिकारियों ने गोशालाओं में जाकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर कराया है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने भी अहिरवाहा व मलिकपुर जाकर गोशाला का निरीक्षण किया है।
गोशाला देखने डीएम.एसएसपी पहुंचे गांव
डीएम मनोज कुमार व एसएसपी डा. ओपी सिंह ने दहगवां के सिलहरी की गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने केयर टेकर से गोशाला की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव व अधिकारियों से जानकारी ली। गौशाला में 18 गौवंश मिलें। उन्होने निर्देश दिए कि और गौवंशों की संख्या बढाई जाए। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि गौशाला में चाराए पानीए बिजलीए अलाव आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए। लोगों को गौशाला में भूसा दान देने के लिए प्रेरित किया जाए।
दातागंज विधायक ने बसेला में किया निरीक्षण
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल पहुंचकर अभियान के तहत निरीक्षण किया। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अपने हाथों से पशुओं को चारा भी खिलाया है। एसडीएम रामशिरोणी से कहा कि व्यवस्थाओं पर नजर रखें।
सीडीओ ने रात को जाकर चेक की गोशाला
सीडीओ केशव कुमार ने औचक रूप से ब्लाक दातागंज के गांव पापड़ हमजपुर के गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 51 गोवंश मिले। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। वहीं बसेला में 75 पशु मिले। सीडीओ ने व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।