बदायूं। समाजवादी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने गुरूवार को अपनी पत्नी फायजा नकवी का पर्चा वापस करा लिया है। फखरे अहमद शोबी ने पर्चा वापस लेने के बाद अपने प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्चा निर्दलीय भरा था और पार्टी से आश्वासन मिल रहा था कि सिंबल देंगे, सिंबल नहीं दिया तो पर्चा वापस ले लिया है। उन्होंने अफवाह साफ की, कि किसी के समर्थन पर पर्चा वापस नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय ही चुनाव लड़ना होता तो वर्षों से सपा के लिए मेहनत क्यों करते। उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई तथा बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाये। कहा कि लंबे समय से सपा के लिए मेहनत कर रहे हैं, कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा लेकिन नहीं दिया और टिकट रईस अहमद को दे दिया। पार्टी ने कहा कि अगले चुनाव में देखना तो मान गये। आरोप है कि उस दौरान भी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से सिफारिस कराई थी लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले चुनाव में टिकट देंगे।अब नगरीय निकाय चुनाव में बदायूं सीट से टिकट मांगा गया तो सिंबल नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से धोखा है, धर्मेंद्र यादव भी केवल छूटा आश्वासन देते हैं फकरे अहमद शोबी बोले, इस तरह बदायूं में समाजवादी वोटर भी असमंजस में है। पार्टी ने सिंबल न देकर प्रत्याशियों के साथ धोखाधड़ी की है। कहा कि कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद अगला निर्णय जरूर लेंगे और जल्द लेंगें।