बदायूं। जिले भर में सामाजिक संगठनों एवं कालेजों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके विचारों को साझा करते हुए पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल पर डीएम मनोज कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। डीएम ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई का प्रमुख चेहरा महात्मा गांधी का था। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी थाए लेकिन लोग उन्हें बापू के नाम से जानते हैं। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। कहा कि महात्मा गांधी की याद में आज के दिन को भारत शहीद दिवस के तौर पर मनाता है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
शहर के शेखूपुर मार्ग स्थित आसिम सिद्धकी मेमोरियल पीजी डिग्री कालेज बदायूं में सोमवार को देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक जोहेब अली सैय्यद व निदेशक जोया सैय्यद तथा प्रधानाचार्य डा. नजीबुल हसन खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महात्मा गांधी के विचारों का अनुसरण करने की सलाह दी। इस मौके पर प्रोफेसर पीके वर्मा, डॉक्टर दिनेश चंद्र सक्सेना, डाक्टर मीना मिश्रा, अफसर अहमद, मोहम्मद सोहेल तय्यबा, वर्षा वैश्य, रितीका पंत, दीक्षा आर्य, जेबा जमीर, शिफा खान, अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, वसीम उद्दीन, नावेद खान, उमरा खान, समरा, साजिद, गुलबहार सहित उपस्थित रहे।