बदायूं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों की 11वें दिन भी हड़ताल जारी रही। यहां कि संविदा कर्मचारियों ने लगभग तीन करोड़ ईपीएफ का गबन कार्यदाई संस्था करने का आरोप लगाया है। कहा कि इस मामले में अफसर कार्यदायी संस्था पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं जबकि कर्मचारी इतना संर्घष कर रहे हैं।
शनिवार को विद्युत संविदा कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्श कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया कि किसान और आम जनता परेशान हैं किसानों की गेहूं की फसल सूख रही है तो वहीं आम आदमी पानी तक को तरस रहा है और इधर बोर्ड की पर परीक्षा भी शुरू हो गई है। अंधेरे में छात्र.छात्राओं को पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली घरों पर काम करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है केवल एक सरकारी कर्मचारी ही बिजली घर पर है बिजली की लाइनें खराब पड़ी हुई हैं इसके बाद जिम्मेदार अफसर अनदेखी कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कार्यदाई संस्था ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली का मध्यांचल के छः जनपद में अनुबंध था जिसमें संविदा कर्मचारियों का 29 करोड़ का गबन किया गया है। इस दौरान धरना प्रदर्शन में मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार, जिला संगठन मंत्री सत्यपाल शर्मा, दुर्योधन, अनोज कुमार, सुरेश पाल, मुसब्बर अली सिद्दीकी, जगतपाल, मुकेश कुमार, श्रीकृष्ण, विवेक शर्मा, रामप्रकाश भारती, टीटू पटेल, सोनेलाल, सत्यपाल शामिल थे।