बदायूं। जिले में परीक्षाओं को नकलविहीन एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग ने व्यापक इंतजाम किए हैं। जिले में नकल रोकने के लिए स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं। जिला प्रशासन नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न करवाने को प्रयत्नशील हैं।
सोमवार को डीएम मनोज कुमार एवं एसएसपी डा. ओपी सिंह ने हाफिज सिद्दीक इस्लामियां इंटर कालेज तथा कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कालेज नगला पूर्वी का औचक निरीक्षण कर परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने केंद्र व्यस्थापकों से स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबध में जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी लाइव फुटेज का निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी निरन्तर चलते रहें। वायस रिकार्डिंग भी होती रहे। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की डिजीटल डिवाइस लेकर न आने पाए तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूणतयः प्रतिबंध रहे। परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराया जाए।
Discussion about this post