बदायूं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले विद्युत संविदा कर्मचारियों की 15 वें दिन भी हड़ताल जारी रही। बतादें कि संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ पचास लाख से अधिक का गबन कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है जिससे संविदा कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। आठ फरवरी से लगातार हड़ताल कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं तो हड़ताल के दौरान अब भ्रष्टाचार को लेकर शुद्धीकरण का हवन किया है।
बुधवार को विद्युत संविदा कर्मचारी प्रतिदिन की तरह अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए और कार्य बहिष्कार करते हुए बुद्धि शुद्धि यज्ञ कर धरना प्रदर्श करते हुए विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हड़ताल को यूपी डेमोक्रेटिक फोरम के प्रदेश कोआर्डिनेटर अजीत सिंह यादव एवं क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के जिला सचिव डाण् सतीश कुमार ने अपना समर्थन दिया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र सहसवान से समाजवादी पार्टी के विधायक बृजेश यादव ने उक्त गबन के प्रकरण को पत्राचार के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह यह प्रकरण विधानसभा सत्र में भी उठाएंगे। कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, मध्यांचल संगठन मंत्री राकेश कुमार, जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के जिला सचिव डा. सतीश कुमार आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मध्यांचल उपाध्यक्ष प्रेमपाल प्रजापति मीटर रीडर संघ के मध्यांचल अध्यक्ष राजेश राणा, विपिन कुमार, रंजीत सिंह, अभय सिंह, अनिल पाल, मुसब्बर अली सिद्दीकी, मुनेंद्र यादव, मुकुल मौर्य, गिरिजेश गुप्ता, रामप्रकाश भारती, महीपाल सिंह, मुकेश कुमार, विवेक शर्मा, पिंकू तोमर, सोहनलाल, महावीर सिंह, वीरेश, बीरपाल सिंह मौजूद थे।