बदायूं। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में अदा की गई। ईदगाह पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी एक कैंप लगाया गया। लोगो ने आबिद रज़ा के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और भाईचारे की मिसाल पेश की। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सभी नमाजियों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व मंत्री आबिद रजा के साथ उनके बड़े बेटे दयान रजा और छोटे बेटे आदान रजा भी मौजूद रहे।
शनिवार को ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद सभी नमाजियों ने पूवमंत्री आबिद रज़ा के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। युवाओ में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। नमाज के बाद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ज़िला काज़ी हज़रत सालीमुल कादरी साहब के साहबज़ादे व जिला काज़ी हज़रत अतीफ मिंया कादरी से मिलने उनके आवास पहुंचे और वहां पहुंच कर पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने हज़रत अतीफ मिंया क़ादरी साहब से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने ईदगाह शमशी में हजरत सालिम मिंयां साहब के छोटे बेटे हजरत अज़्ज़ाम मिंया साहब से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर अफसर अली खान, पप्पन पीरजी, क़ौसर अली खान, छोटू, अनीस सिद्दीकी, डॉ मुशफ्फ़े , अज़हर सिद्दीकी, मंज़र पीरजी, शहज़ाद पीरजी, आसिफ रज़ा शब्बू खान, अज़मत पीरजी, फैज़ान मास्टर असरार, आमिर, हाजी गोल्डी कुरैशी, फैसल अली, डॉ नन्हू, तन्नू गाजी आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post