बदायूं। जिले में शान-ए शौकत के साथ ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया जा रहा है। नमाज अदा कर मुस्लिम समाज के लोग कुर्बानी देने की रस्म पूरी कर रहे हैं। नमाज को लेकर जिले में पुलिस पीएसी और मजिस्ट्रेट अफसरों की निगरानी बनी हुई है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।
गुरुवार को जिले में ईद उल अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह 6:00 बजे ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद 6:30 खानकाए आलिया कादरिया पर ईद की नमाज अदा की गई फिर जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। इसके अलावा जिलेभर में शहर से देहात तक अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर ईद की नमाज अदा कराई जा रही है और फिर इसके बाद कुर्बानी दी जा रही है। इसको लेकर जिले में 9 जोनल मजिस्ट्रेट 11 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 23 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनके अलावा जिले में कई जगह पीएसी की सुरक्षा भी दी गई है जिसके बीच शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गई और जगह-जगह कुर्बानी की जा रही है। ईद की नमाज के दौरान सभी ने अल्लाह की इबादत में एक साथ हाथ उठाए और देश की तरक्की एवं अमन चैन शांति के लिए दुआ की। ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। ईद के त्यौहार पर मुस्लिम समाज में उत्साह और उल्लास दिखाई दे रहा है जामा मस्जिद के पास शहर में ईद मेला लगाया गया है जहां बच्चे जमकर आनंद ले रहे हैं। डीएम मनोज कुमार और एसएससी डॉ ओपी सिंह ने ईद के त्यौहार पर सभी को मुबारकबाद दी और सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है।
Discussion about this post