बदायूं। शहर के उझानी मार्ग स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें विद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर यह संदेश दिया कि पृथ्वी पर जीवन के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। क्योंकि यदि हम प्राकृतिक धरोहर की रक्षा नहीं करेंगे तो पृथ्वी पर हमारा जीवन मुश्किलों से भरा होगा। इस दौरान एनसी, केजी की छात्राओं ने भी एक दूसरे के हाथ पर बैंड बांधकर सेव वाटर का भी संदेश दिया। अन्य सभी छात्राओं ने भी विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी छात्राएं हरे रंग के परिधानों में विद्यालय पहुंची। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिबा खान ने इस उपलक्ष्य में विद्यालय में छात्राओं के साथ मिलकर पौधरोपण के साथ ही पृथ्वी को सुरक्षित करने का संदेश भी दिया।