नया बदायूं

डीएम के दरबार में लगा शिकायतों का  अंबार, निस्तारित सिर्फ 05 शिकायतें

बदायूं। दातागंज तहसील में डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम मनोज कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता में आजमन की शिकायतों पर सुनवाई कई गई। समाधान दिवस में कुल 65 शिकायों में 05 का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण से नहीं किया जाये।समाधान दिवस में चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश करवाने, भूमि पर से कब्जा हटवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ दिलवाने, विद्युत के जर्जर तार बदलवाने, विद्युत का अत्यधिक बिल को सही कराने संबधी कुल 65 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग की 37, विकास की 11, विद्युत विभाग की 06, पूर्ति विभाग की 04 व पुलिस विभाग की 07 हैं। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, तहसीलदार शिवकुमार शर्मा  शामिल थे।
Exit mobile version