बदायूं। जिले में कोरोना की दस्तक हो चुकी है। अब तक स्थानीय लोग लखनऊ, नोएडा और अलीगढ़ में जाकर पाजीटिव हुए थे मगर अब डीएम खुद कोरोना पाजीटिव हो गये हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सहित पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अब अगर कोविड को लेकर सावधानी नहीं बरती तो आप भी कोविड की चपेट में आ सकते हैं। रफ्तार के साथ कोरोना फैल रहा है।
मंगलवार को कोविड कमांड सेंटर से कोरोना का बुलेटिन जारी किया गयाा लेकिन उसमें केवल दो कोरोना पाजीटिव दिखाये गये जो एक नोएडा और दूसरा अलीगढ़ में पाजीटिव निकला। इसके अलावा दिखाया गया कि दिन भर में 1471 लोगों की जांच की गई। जिसमें 699 एंटीजन किट और 772 आटीपीसीआर से जांच कराई गई। मगर इसमें डीएम मनोज कुमार की रिपोर्ट को शामिल नहीं किया गया। जबकि उनका स्वास्थ्य खराब रहा तो वह आवास से नहीं निकलें, उन्होंने कोविड जांच एंटीजन से कराई तो वह पाजीटिव आ गये। इसके बाद उन्होंने आरटीपीसीआर के लिए सैंपल दिया और राजकीय मेडिकल कालेज से जांच कराई गई। जिसमें वह पाजीटिव हो गये। अंदरखाने गुपचुप तरीके से सभी अधिकारी-कर्मचारी डीएम के कोरोना पाजीटिव की चर्चा करते रहे मगर सार्वजनिक कोई नहीं बोल सका। फिलहाल कोविड जांच रिपोर्ट में वह पाजीटिव हैं। इसकी पुष्टी स्वास्थ्य विभाग की ओर से देररात कर दी गई। देररात डीएम की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आ गई है।
बदायूं के दो लोग नोएडा और अलीगढ़ में संक्रमित
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बदायूं के रहने वाले लोग कोरोना पाजीटिव निकल रहे हैं। दो दिन पहले लखनऊ में रहने वाला शहर के शिवपुरम निवासी व्यक्ति को कोरोना पाजीटिव निकला था। मंगलवार को नोएडा में रहने वाला व्यक्ति कोरोना पाजीटिव आया है वह समसपुर पुख्ता थाना उसहैत क्षेत्र का रहने वाला है वहीं दूसरा अलीगढ़ मेडिकल कालेज में इलाज को गये मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। युवक सहसवान के नदायल गांव का रहने वाला है। दवा लेने गया और पाजीटिव आ गया।
सीएमओ की सुनिये
प्रभारी सीएमओ डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि डीएम का रात से स्वास्थ्य खराब हो गया था उपचार दिया गया सुबह में एंटीजन से जांच कराई गई तो पाजीटिव निकले हैं मगर एंटीजन को शतप्रतिशत हम नहीं मानते हैं आरटीपीसीआर को सैंपल गया है रिपोर्ट मंगाई है इसके बाद ही कुछ बता पायेंगे।
Discussion about this post