बदायूं। जिला महिला अस्पताल के स्थाई कर्मचारियों का जनवरी माह से वेतन नही मिला है। जिसके कारण कर्मचारियों ने प्रभारी सीएमएस को ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों में होली के त्योहार को लेकर आक्रोश है कि बिना वेतन के होली का त्योहार फीका होगा। मगर अस्पताल प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को वेतन जारी नहीं किया जा रहा है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन संघ के जिलाध्यक्ष दीपेश यादव के नेतृत्व में जिला महिला अस्पताल के सभी कर्मियों ने प्रभारी सीएमएस डॉ. इंदुकांत वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें सभी कर्मचारियों ने जनवरी महीने का वेतन निकालने की गुहार लगाई है। वहीं सीएमएस ने होली त्योहार से पहले वेतन भेजने के लिए आश्वासन दिया है और कहा है कि जल्द से जल्द कर्मचारियों का वेतन भेजा जाएगा। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार पंकज कटिहार अमरदास, सरजू, हुस्नआरा, संतोष कुमारी, शाहनाज़ परवीन, मीरा शर्मा मंजुशा डेनियल, सर्वेश कुमारी, पुष्पा सकसेना भगवानदास, विकास, मोहर पाल, आबिद अंसारी राजेंद्र, नरेश चंद्र, मोहम्मद उमर, रवीह अहमद, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discussion about this post