बदायूं। जिला महिला अस्पताल की कुर्सी शासन की तबादला नीति के बाद खाली हो गई। शासन ने अभी किसी भी अधिकारी की सीएमएस पद पर तैनाती नहीं की है लेकिन वर्तमान तैनात रहीं सीएमएस रिलीव हो गई हैं। उनकी जगह जिला महिला अस्पताल के ही रेडियोलाजिस्ट को चार्ज सौंप दिया है।
सोमवार को जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. पुष्पा पंत रिलीव हो गई हैं। सीएमएस डा. पुष्पा पंत जिला महिला अस्पताल की सीएमएस की कुर्सी पर करीब छह महीने तक रहीं अब शासन ने उनकी पदोन्नति के साथ-साथ बरेली मंडल का ऐडी बना दिया है। जिसके बाद वह सोमवार को रिलीव हो गई हैं। उन्होंने अपना कार्यभार जिला महिला अस्पताल में ही तैनात डा. इंदुकांत वर्मा को ही दे दिया है। बतादें कि डा. इंदुकांत वर्मा महिला अस्पताल के लिए नाम नया लग रहा होगा लेकिन उनकी तैनाती जिला महिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के पद पर छह महीने पहले ही हो चुकी है। हालांकि जनवरी महीने में उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। अब उनको सीएमएस का कार्यभार मिल गया है। डा. इंंदुकांत वर्मा रामपुर में तैनात रहे हैं उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कहा कि सभी जिम्मेदारी से ड्यूटी करें।