बदायूं, संवाददाता। नया बदायूं ब्योरो
जिला जेल का शनिवार को डीएम अवनीश राय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदी बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक व प्रतिबंधित सामाग्री का मिलना प्रकाश में नहीं आया है। डीएम ने निरीक्षण करते हुए जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार को साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने को निर्देशित किया गया तथा सीसीटीवी कैमरो के संचालन के संबध में जानकारी ली गयी। डीएम के साथ एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कारागार में डीएम-एसएसपी ने परखीं व्यवस्थाएं
