नया बदायूं

जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार नहीं बिजिटिंग कार्ड बांट रहे संविदा डाक्टर

पीड़ित मरीज व युवा मंच संगठन संस्थापक।

बदायूं। जिला अस्पताल में आने वाले मरीज पहले तो दलालों के शिकंजा से नहीं बच पाते हैं अगर बच जाएं तो फिर संविदा के डाक्टर मरीजों के साथ लूट खसूट कर रहे हैं। संविदा के डाक्टर जिला अस्पताल आए मरीजों को यहां उपचार न देकर निजी क्लीनिक और अस्पताल में बुलाते हैं। ऐसा ही एक मामले फिर सामने आया है जिसमें डाक्टर मरीज को उपचार न देकर बिजिटिंग कार्ड बांटते नजर आए हैं। इसका आरोप मरीज ने लगाया तो प्रभारी सीएमएस ने जांच पड़ताल की है।

बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में डाक्टर द्वारा मरीज को बिजिटिंग कार्ड बांटने का मामला सामने आया है। कस्बा उसहैत के तबरेज आलम ने बताया कि वह उपचार लेने जिला अस्पताल की ओपीडी में आया। यहां मरीज ने डाक्टर एसपी सिंह से उपचार मांगा तो उन्होंने एक्स.रे लिख दिया। मरीज ने एक्स.रे कराया तो रिपोर्ट दूसरे दिन मिलने पर कहा कि तब तक दवा लिख दीजिए। मरीज का आरोप है कि डाक्टर एसपी सिंह ने कहा कि दवा यहां नहीं लिखी जाएगी। दवा लेने के लिए बिजिटिंग कार्ड दिया और निजी अस्पताल का पता बताया। कहा कि वहां इलाज मिलेगा। इसी बीच युवा मंच के संस्थापक ध्रुवदेव गुप्ता पहुंच गए। ध्रुव देव गुप्ता ने सीएमएस डा कप्तान सिंह से शिकायत की और जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। बतादें कि यहां एक नहीं तमाम डाक्टर निजी क्लीनिक पर मरीज को बुलाने की बात कहते हैं।

संविदा डाक्टर कर रहे निजी प्रैक्टिस
जिला अस्पताल में आधा दर्जन से ज्यादा डाक्टर संविदा पर तैनात हैं संविदा के डाक्टर सभी निजी प्रैक्टिस करते हैं वह अपने-अपने क्लीनिक और अस्पताल शहर में खोले हुए हैं। वह जिला अस्पताल में सिर्फ उतनी देर को बैठते हैं जितनी देर मरीजों को अपने अस्पताल व क्लीनिक का ठिकाना बिठाना होता है। वहीं उनके सहयोग भी दिनभर जिला अस्पताल के मरीजों को निजी क्लीनिक पर भेजते हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा कप्तान सिंह का कहना है कि डाक्टर एसपी सिंह संविदा के डाक्टर हैं संविदा के डाक्टर को निजी प्रैक्टिस करने की छूट है। बाकी डाक्टर ने बिजिटिंग कार्ड वितरण किए हैं वह गलत है हमने डाक्टर से बात की है उनका कहना है कि व्यक्ति ने निजि क्लीनिक का ठिकाना खुद पूछा था।

Exit mobile version