नया बदायूं

जिला अस्पताल में ऐडी हेल्थ ने पकड़ा आडियोलाजिस्ट का फर्जीवाड़ा

बदायूं जिला अस्पताल पहुंची ऐडी हेल्थ।

बदायूं।जिला अस्पताल में ड्यूटी करने वाली आडियोलाजिस्ट पर शासन स्तर से जांच बैठ गई है। आडियोलाजिस्ट की लापरवाही की हदें पार हो गईं तो ऐडी ने आकर मामले की जांच की है। जिसमें ड्यूटी का फर्जीवाड़ा ऐडी ने पकड़ा है। रजिस्टर पर फर्जी हाजरी लगी मिली है। अब आडियोलाजिस्ट पर कार्रवाई होना तय हो गया है।
बुधवार को बरेली मंडल बरेली की ऐडी हेल्थ डा. पुष्पा पंत जिला अस्पताल पहुंच गईं। उन्होंने सीएमएस कक्ष में पहुंचकर प्रभारी सीएमएस डा. कप्तान सिंह के साथ वार्ता की और ईएनटी सर्जन डा. एमए सिद्दीकी से वार्ता की। इसके बाद उन्होंने ईएनटी विभाग में आडियोलाजिस्ट रेशू गुप्ता के मामले में जांच पड़ताल की। आडियोलाजिस्ट रेशू गुप्ता पर घर बैठे वेतन लेने का आरोप है इसके अलावा तमाम अन्य गंभीर आरोप हैं। ऐडी हेल्थ ने ईएनटी कक्ष में जाकर जांच पड़ताल की और हाजरी रजिस्टर भी चेक किया है। जिसमें अधिकांशता अनुपस्थित थीं, उसके बाद ऊपर से हाजरी लगी थी। कर्मचारी से रजिस्टर के बारे में पूछा तो बताया कि वह जबरदस्ती हाजरी लगा देंती थीं। अधिकारियों द्वारा भी संज्ञान नहीं लिया जाता था। इसके अलावा अन्य कर्मचारियों ने साफ कह दिया कि वह ड्यूटी करने नहीं आती हैं।
जिला अस्पताल में नहीं आडियोलाजी की जांच
जिला अस्पताल में कम सुनने वाले मरीज आते हैं वह जांच कराना चाहते हैं लेकिन नहीं हो पाती है। जिला अस्पताल में तैनात आडियोलाजिस्ट रेशू गुप्ता नहीं बैठती हैं जिसकी वजह से मरीजों को निजी लैब व अस्पतालों पर जाकर जांच करानी पड़ती है। कई बार तो प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी लोग परेशान रहते हैं लेकिन आडियोलाजिस्ट नहीं बैठ पाते हैं।

क्या कहती हैं ऐडी हेल्थ 

बरेली मंडल बरेली की ऐडी हेल्थ डा. पुष्पा पंत का कहना है कि जिला अस्पताल में जाकर जांच पड़ताल की है आडियोलाजिस्ट की शिकायत थी जिसकी जांच में पता चला है कि अधिकांश अनुपस्थित रहती हैं। अनुपस्थिति में ऊपर से कर्मचारियों से या खुद ओवरराइटिगं कर हाजरी लगीती हैं। जांच पूर्ण कर शासन को भेज दी जाएगी शासन स्तर से कार्रवाई होगी।
Exit mobile version