नया बदायूं। संवाददाता
जनपद बदायूं में शासन के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिसंबर महीने में टीका उत्सव मनाया जायेगा। एक से 31 दिसंबर तक मनाये जाने वाले टीका उत्सव में नियमित टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों को टीके लगाये जायेंगे। इसके लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। सीएमओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस टीका उत्सव में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें और एक स्वस्थ समाज और अपने बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के लिए टीकाकरण करायें।
गंभीर बीमारियों से बचाव करेगा टीकाकरण
सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने कहा कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को चिन्हित करें, जो टीकाकरण से छूट गए हैं। उनके अभिभावकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। टीकाकरण कई गंभीर व जानलेवा बीमारियों से बचाव की कुंजी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका बदायूं द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन वैन के माध्यम से टीका उत्सव और टीकाकरण कराने के लिए प्रचार किया जा रहा है।
सूची बनाकर होगा टीकाकरण
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मोहम्मद असलम ने बताया कि टीका उत्सव के दौरान 37 हजार 56 को पैंटा-01, एमआर-1 का टीका 28 हजार 981 और एमआर-2 का टीका 35855 छूटे हुए बच्चों को टीके लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। टीका उत्सव में नियमित टीकाकरण सत्रों पर छूटे हुए बच्चों को टीके लगाकर आच्छादित किया जोयगा। सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने-अपने क्षेत्रों में एक विशेष सूची बनायेगीं, जिसमें छूटे हुए बच्चों को अंकित किया जायेगा।
टीकाकरण से पहले पहुंचेंगी बुलावा पर्ची
सीएमओ ने बताया कि सत्र से एक दिन पहले आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री बुलावा पर्ची भेजेंगी और सत्र स्थल पर लाकर छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करायेगीं। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने क्षेत्रों में महिला आरोग्य समिति की बैठक आयेाजित करेगीं। जिसमें उन माताओं और अभिभवकों को बुलाया जायेगा जिनके बच्चे किसी न किसी टीके से वंचित है। इस बैठक में अभिभावकों को पूर्ण टीकाकरण के लाभ से अवगत कराया जायेगा और अपने बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
