नया बदायूं

बदायूं में लगातार तीसरे दिन भी नहीं निकले सूर्यदेव, गलन भरी सर्दी बरकरार

नया बदायूं। संवाददाता
जनपद में दिसंबर के बाद जनवरी महीने में भी सर्दी का सितम काम नहीं हो रहा है बल्कि गलन भरी सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है। आसमान में लगातार तीसरे दिन भी सूर्य देव ना निकलने से सर्दी का प्रकोप गहरा गया है। भीषण सर्दी के प्रकोप से जनमानस बेहाल है।

शनिवार को जनपद में लगातार तीसरे दिन भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके हैं। सुबह से गलन भरी सर्दी बरकरार बनी हुई है जनजीवन बेहाल है हर कोई त्राहि मां कर रहा है। ऊपर से शीतलहर का सितम और लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्दी से बचाव को लेकर लोग घरों में बैठकर अलाव का सहारा ले रहे हैं प्रतिष्ठानों पर भी अलाव जला रहे हैं।

मौसम विभाग ने दीजिए चेतावनी
बदायूं जनपद में भीषण सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। कि आगामी दिनों में शीत लहर के साथ-साथ बारिश भी होगी और सर्दी का प्रकोप गहराएगा इसलिए जनमानस सावधानी बरते। मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि अधिक सर्दी होगी जो जनमानस के लिए प्रभावित करेगी।

मुख्यमंत्री के आदेश 5 जनवरी तक स्कूल बंद
बदायूं जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सभी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के विद्यालय 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। बच्चों की सेहत को लेकर सर्दी से बचाव के लिए स्कूलों को बंद किया गया है 5 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जनपद में भी सर्दी का प्रकोप चल रहा है स्कूलों में बच्चे सर्दी को लेकर इतने ज्यादा सुरक्षित नहीं है इसलिए छुट्टी का आदेश दिया है।

गेहूं की फसल के लिए मौसम है अनुकूल
जनपद में इन दिनों रोजाना कोहरा के साथ-साथ पाला गिर रहा है। बीते दिनों बारिश भी हुई है और भीषण सर्दी जारी है। यह अधिक ठंडा मौसम किसाने की गेहूं की फसल के लिए अनुकूल है। गेहूं की फसल इस मौसम में बेहतर होगी और अच्छा उत्पादन होगा जिससे किसानों को लाभ होगा।

Exit mobile version