नया बदायूं। (ब्योरो)
बदायूं जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। पेंचिंदा कार्य होने की वजह से बीएलओ परेशान हैं। वहीं कम समय में एसआईआर जैसा बड़ा कार्य और अधिक परिश्रम के चलते सरकार ने भी बीएलओ के हित के बारे में सोच लिया है। बीएलओ को सरकार की ओर से खुशखबरी दी गई है। पारिश्रमिक धनराशि के साथ-साथ प्रोत्साहन धनराशी भी दोगुनी कर दी गई है। सरकार का आदेश आते ही बीएलओ खुश हो गए हैं और उत्साह भर गया है। इससे अब एसआईआर के कार्य को और ज्यादा रफ्तार मिलेगी।
जनपद में 2580 बीएलओ कार्यरत
जनपद की पांच तहसील और 15 ब्लाक व 21 निकाय एवं 1037 ग्राम पंचायतों में एसआईआर का कार्य चल रहा है। जनपद भर में 2580 बीएलओ कार्य कर रहे हैं। जिला निर्वाचन विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्य में पूरा प्रशासनिक अमला लगा है तमाम विभाग सहयोग के रूप में कार्य कर रहे हैं। जिले में चार नवंबर से एसआईआर का कार्य चल रहा है जो चार दिसंबर तक चलेगा।
सरकार ने दी खुशखबरी
बीएलओ एसआईआर के कार्य को लेकर परेशान चल रहे थे लेकिन यूपी सरकार ने बीएलओ सहित रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तक खुशखबरी दी है। सभी की मेहनत को देखते हुए पारिश्रामिक धनराशि को दो गुना कर दिया है। यूपी सरकार की ओर से बुधवार की शाम को आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार बूथ लेवल बीएलओ का वार्षिक पारिश्रमिक पुरानी धनराशि छह हजार रुपये थी जिसको बढ़ाते हुए 12 हजार रुपये कर दी है।
यह बढ़ाई पारिश्रमिक धनराशि
बीएलओ सुपरवाइजर की वार्षिक पुरानी पारिश्रमिक धनराशि 12 हजार रुपये थी जिसको बढ़ाते हुए 18 हजार रुपये कर दी है। वहीं बीएलओ की विशेष प्रोत्साहन धनराशि पुरानी एक हजार रुपये थी जिसको बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है। इस तरह से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इआरओ परिश्रमिक धनराशि शून्य थी जिसको अब 30 हजार रुपये कर दिया है। वहीं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एईआरओ की वर्तमान परिश्रमिक धनराशि शून्य थी जिसको बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

Discussion about this post