बदायूं। यूपी सरकार ने जिले में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के तहत परिहवन ठेकेदारों के माध्यम से एफसीआई गोदामों से राशन विक्रेताओं की दुकान तक खाद्यान्न पहुंचवाने की व्यवस्था है लेकिन आये दिन शिकायतें आती हैं की ठेकेदार राशन पहुंचाते नहीं हैं। अगर जो ठेकेदारा राशन पहुंचाते भी हैं तो वह कम पहुंचाते हैं सड़ा हुआ पहुंचाते हैं। फिर कोटेदार अपनी कटौती का पैमाना चलाकर ग्राहकों को राशन कम देते हैं। जिसकी वजह से राशन कार्डधारकों को राशन कम मिलता है। इन समस्याओं के लिए अधिकारी नामित किये गये हैं, जो समस्याएं सुन कार्रवाई करेंगे।
डीएम ने जारी कराया आदेश
जिले में पूर्ति विभाग के तहत राशन की 1440 दुकानें हैं। जिनको लेकर डीएम मनोज कुमार के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने तहसील बार अधिकारी नामित करते हुए आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि परिवाहन ठेकेदार दुकान तक राशन पहुंचायेंगे, इसकी कोई धनराशि कोटेदार को नहीं देनी होगी। राशन कोटेदार रिसीव करते समय तौल लें कि राशन पूरा है या अधूरा है। राशन गला, सड़ा हुआ रिसीव न करें। अगर ठेकेदार मनमानी करें तो नामित अधिकारियों को शिकायत करें। वहीं कोटेदार अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) प्रति माह निःशुल्क तथा पात्र गृहस्थी वालों को प्रत्येक यूनिट पर 05 किलो खाद्यान्न (02 किलो गेहूं व 03 किलो चावल) प्रति माह निःशुल्क नहीं दे तो वह वह इन नंबरों और अधिकारियों से शिकायत करें। यह तत्काल उस पर जांच कर कार्रवाई करेंगे।
किसकी कहां तैनाती
सदर तहसील में पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता और दिनेश कुमार यादव जिनका मोबाइल नंबर क्रम: 9412300593, 9415654407 है। वहीं दातागंज तहसील क्षेत्र को पूर्ति निरीक्षक साहब लाल यादव, सचिन मिश्रा, राजेंद्र कुमार, जिनका क्रम: मोबाइल नंबर 9795988065, 7007248344, 7607246019, बिसौली तहसील क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक शुभ्रा मिश्रा जिनका मोबाइल नंबर 7455993079, बिल्सी में पूर्ति निरीक्षक भूदेश्वर जिनका मोबाइल नंबर 7985132542, सहसवान में प्रदीप सिंह यादव का मोबाइल नंबर 9897847997 है।
Discussion about this post