बदायूं। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन शाखा बदायूं की ओर से बुधवार को जिलाध्यक्ष डॉ. आरजी गोस्वामी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी सतीश मिश्रा को सौंपा गया। इस दौरान कहा कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रस्ताव हुआ कि कमीशन वृद्धि न होने के कारण तथा अन्य मांगों के संबध में पांच दिसंबर को पूरे प्रदेश में बैठकें की जायेंगी। जिला मुख्यालय पर ईपॉस मशीन के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। जिसको लेकर जिला पूर्ति विभाग को सूचित कर दिया है। इस मौके पर जिला महामंत्री महेंद्र कुमार गुप्ता सहित मौजूद रहे।
