नया बदायूं, संवाददाता।
जनपद बदायूं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई बिल्डिंग जल्द ही मिलने वाली है। इसके लिए बिल्डिंग बनकर तैयार है। शासन का प्रयास है जल्द से जल्द बिल्डिंग विभाग को हैंडोवर किया जाये। इसके लिए सीएमओ ने एक बार फिर से बिल्डिंग का निरीक्षण किया एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा है। जिसके बाद चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं कि अस्पतालों पर बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करायें।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसावां पर सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा, एसीएमओ मोहन झा, डीसीपीएम अरविंद राना ने निरीक्षण किया। यहां सीएचसी पर हैंडोवर होने वाली बिल्डिंग व डिलीवरी वार्ड का निरीक्षण किया। बिल्डिंग के कार्य को दर्ज किया और बिन्दूबार रिपोर्ट तैयार की है। इसके बाद अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा है। सीएमओ ने एमओआईसी डॉ. राहुल सिद्धार्थ को भी दिशा-निर्देश दिये हैं। सीएमओ ने कहा कि नई बिल्डिंग मिलने से जनता को लाभ मिलेगा। मरीजों को भर्ती करने की अच्छी व्यवस्था मिलेगी। इसके अलावा नई बिल्डिंग में तमाम ऐसी सुविधाएं मिलेंगी जो पुरानी बिल्डिंग में नहीं मिल रहीं थी। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष गौतम, फार्मासिस्ट राजीव, राजन सहित मौजूद रहे।
