नया बदायूं

सावधान : देखिए शटर काट चोर गैंग ने कैसे दुकान में घुसकर की चोरी

शटर काटते चोरों का सीसीटीवी फुटेज।

बदायूं। जिले में घना कोहरा और सर्दी के बीच चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिछले सप्ताह बदायूं शहर के खेड़ा नवादा इलाका में डकैती की घटना सामने आई थी लेकिन अब दातागंज में चोरी की घटना सामने आई है। ई.रिक्शा बैट्री की दुकान का शटर काटकर चोरों ने वहां रखा लाखों का माल पार कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई है। मामले की जानकारी के बाद पीड़ित व्यापारी ने तहरीर पुलिस को दी है और कार्रवाई की मांग की है।

शटर काटकर दुकान में घुसे चोरों का सीसीटीवी फुटेज।

पांच चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम

बदायूं जिले की दातागंज कोतवाली क्षेत्र की चोरी घटना है। यहां रहने वाले इरशाद हुसैन की बाजार में ई.रिक्शा व इनवर्टर बैट्री की दुकान है। शनिवार रात इरशाद करीब आठ बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए। जबकि आधी रात को चोरों ने शटर में सेंध लगाई और भीतर दाखिल हो गए। चूंकि दुकान के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ थाए ऐसे में सेंध लगाने से लेकर भीतर घुसे पांच चोर कैमरे में कैद हो गए।

चोरी घटना के बाद जुटी भीड़।

खेतों में पड़ा मिला सामान
चोरी की घटना के बाद व्यापारी ने छानी की और देखा तो बताया कि कुछ बैट्रियां चोर निकाल कर ले गए। जबकि कुछ खेतों में फेंक गए है। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम में उन्हें तकरीबन डेढ़ लाख का घाटा हुआ है। कुल मिलाकर चोर तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का माल लेकर भाग निकले।

चेहरा छिपाकर आ रहा गैंग
व्यापारी के यहां हुए घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चोरों ने भी अपने चेहरे छिपा रखे थे। किसी ने हेलमेट लगाया था तो कोई टोपी या ढाटा समेत मफलर के जरिए अपना चेहरा छिपाए हुआ था। इसकी वजह है कि चोरों को भी एहसास था कि दुकान में कैमरा लगा हुआ है और खुले चेहरे से वारदात की तो पकड़े जाएंगे।

Exit mobile version