बदायूं। सर्दी और कोहरे वाली रातों में चोरों के साथ जनपद के अंदर गौकशी गैंग भी सक्रिय हो गया है। रात के समय जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल में गौवंश पशुओं का काट रहे हैं। एक के बाद एक रोजाना घटना ऐसी सामने आ रही है इसके बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक जनपद में सक्रिय गौकशी गैंग के गिरोह के पास तक नहीं पहुंचे हैं। यही कारण है कि जिले में रोजाना गौकशी हो रही है। सोमवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में तो अब मंगलवार को दातागंज कोतवाली क्षेत्र के केसौंपुर में गौकशी का मामला सामने आया है। यहां तीन गौवंश काटने के बाद अवशेष मिले हैं। हालांकि पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगा एक्सप्रेस-वे की जमीन पर मिले अवशेष
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव केसौंपुर के पास गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। खेतिहर इलाके में जहां गंगा एक्सप्रेस.वे को लेकर कार्य चल रहा है वहां सोमवार की रात को एक साथ तीन गौवंश का बध कर दिया। गौकशी करने वाले तस्कर घना कोहरा के बीच रात में एक साथ तीन गौवंश को काटकर मांस ले गए और उसके अवशेष वहीं फेंक दिए। मगंलवरा की सुबह हुई और ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्होंने गौकशी के बाद पड़े अवशेष को देखी तो गांव में जानकारी दी गई। ग्राम प्रधान जितेंद्र कश्यप सहित ग्रामीण पहुंच गए और फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया है और फिर जेसीबी मशीन से गौकशी के अवशेष बंद कराए गए। वहीं ग्राम प्रधान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
दातागंज कोतवाली के केसौंपुर गांव में गौकशी के मामले में दातागंज इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान केसौंपुर कला की तरफ से अज्ञात में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। खेतीहर इलाके में घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों के खिलाफ जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post