बदायूं। दातागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को आयोजित किया गया। जिसमें बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल पहुंची। यहां डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी समाधान दिवस में पहुंचे। कमिश्नर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। कमिश्नर ने फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है। कमिश्नर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के लिये प्रतीक्षा कर रहे लाभार्थियों की परेशानी को देखते हुये एसडीएम को वेटिंग लिस्ट रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये। जिससे आने वाले समय में पात्रों को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिलाये जा सकें। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, ब्लाक, हैंडपंप सहित अन्य विभागों से कुल 40 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस मौके पर एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।